कई बार ये देखा गया है की विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में बहुत दिल्शास्पी होती है । फिर चाहे वह पॉकेट कैमरा हो या फिर मोबाइल कैमरा । फोटोग्राफी में उनकी रूचि बड़ते हुए नज़र आता है । लेकिन एक आम व्यक्ति की तरह ही, विद्यार्थीयो और उनके माता पिता को भी इस बात का संदेह रहता है की, क्या १० वि यो १२ वि कक्षा के बाद भी फोटोग्राफी में करियर बना सकते है ?
क्या १२ वि के बाद फोटोग्राफी में करियर हो सकता है ?
अगर आप यह सोच रहे है की क्या फोटोग्राफी १० वी या १२ वी के बाद भी की जा सकती है ? और कैसे की जा सकती है ? क्यूंकि आपको पसंद फोटोग्राफी है और अब आप कुछ और नहीं पर फोटोग्राफी ही करना चाहते है ।
पहले तो ये बताना जरुरी है की बेसिक स्चूलिंग या जिसे हम फॉर्मल एजुकेशन कहते है, वो करना जरुरी है। यानेकी आप आपने १२ वि क्लास को जरुरु पूरा करे। और अगर आप का सिर्फ १० वि पूरा हुआ है। तो ऐसा नहीं है की आप १० वि के बाद फोटोग्राफी को करियर के तोर पर नहीं स्वीकार कर सकते। लेकिन अपने भविष्य को ध्यान में रखकर बोला जाए तो किसी भी प्रोफेशन को चुनने से पहले आप अपना फॉर्मल एजुकेशन १२ वि जरुर पूरा करे। ये हमारे भविष्य में हमारे प्रोफेशनल करियर और व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण है।
अगर आप बार्वी कर चुके है । तो फिर सवाल उठता है की प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बनें ?
इस सवाल पर लोगों के कई अलग अलग विचार हैं। जैसे की आपने कई बार लोगो को यह कहते हुए सुना ही होगा.
“फोटोग्राफी सिखाई नहीं जा सकती। फोटोग्राफी सिखने के लिए अपना समय और पैसा खर्च करना व्यर्थ है। बेहतर ये है की आप कई से कोई छोटा बेसिक फोटोग्राफी का क्लास करे । और किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर का असिस्टेंट बन जाए । तो बस हो गया आपका फोटोग्राफी करियर बन जाएँगा।”
फोटोग्राफी इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसा ही मानते है। लेकिन फोटोग्राफी में दिल्चेस्पी रखने वाले सभी के लिए क्या ये तरीका उचित है ?
शायेद यह उन लोगो के लिए वास्तव में लागू होता है । जो जल्द ही ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता रखते है। इतना ही नहीं, वे उन ज्ञानो को अस्तित्व में लाना और अपने भविष्य कैरियर में आज़माना जानते हो । ऐसे में अपना करियर बनाने में कितना वक़्त लगेंगा इसका सही निगमन नहीं हो सकता । शायद कुछ महीने या फिर कई साल ।
कुछ ऐसा भी सवाल पूछा जाता है की “क्या में अपना करियर १२ वि के बाद कर सकता हु ? क्या मुझे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए फोटोग्राफी सीखने की जरूरत है ?
ज़रा सोचिए एक इंजीनियर, एक डॉक्टर या एक वकील के बारे में । वे सभी अपने अपने शेत्र में विशेष कौशल, शिक्षा, ज्ञान और अनुभव वाले पेशेवर हैं। सोचे की अगर कोई व्यक्ति इन प्रोफेशनल्स को उनके कार्यक्षेत्र में उनकी सहायता या असिस्ट कर रहे हैं।
तो क्या इसका मतलब यह नहीं है कि वे सहायक व्यक्ति संबंधित क्षेत्रों से शिक्षित व्यक्ति हैं ? क्या बिना शिक्षा के कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में फिट हो पाएंगा?
इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग सीखे बिना कोई व्यक्ति कैसे खुद को इंजीनियर बता सकता है । और यह उम्मीद भी कैसे कर सकता है, की किसी नामी वरिष्ठ इंजीनियर उसे एक प्रोफेशनल इंजीनियर बनने के लिए ट्रेन करेंगा ?
क्या यही बात किसी भी प्रोफेशन के लिए समान नहीं है ? चाहे वह डॉक्टर हो या अधिवक्ता या फ़ोटोग्राफ़र ?
एक सीनियर की सहायता करना या उनका असिस्टेंट बनना तब उचित है । जब आप पहले से ही उस शेत्र में ज्ञान प्राप्त किये हो, सीखे हो और पढ़े हो । और फिर आप किसी एक अनुभवी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ काम करते हुए अपने ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ अपने वरिष्ठ के अनुभवों से महत्वपूर्ण ज्ञान भी प्राप्त कर पाते है ।
सर्वेक्षण के अनुसार,
- 15% लोग मानते है की सिर्फ एक वरिष्ठ अनुभवी प्रोफेशनल फोटोग्राफर को असिस्ट करना ठीक रहेंगा ।
- 10% लोग खुद से फोटोग्राफी करियर बनाना उचित मानते है । टुटोरिअल या फ्री ऑनलाइन क्लासेज देखकर खुद से सीखना, अलग तरीके प्रयोग करना, और खुदसे प्रयास करना ।
- जबकि 75% लोग, जिनमें उम्मीदवार, विद्यार्थी, उनके माता-पिता और प्रोफेशनल फोटोग्राफर इस बात को मानते है की
अच्छे ज्ञान के लिए सीखना या शिक्षा अत्तिआवश्यक है। जिसके बिना, एक सफल करियर बनाना मुश्किल है।
कैसे बनाए एक सफल फोटोग्राफी करियर ?
एक सफल फोटोग्राफी करियर बनाने के लिए, आपको आवश्यक होता है 6 महत्वपूर्ण तत्त्व ।
१. अपने कैमरे का मास्टर बने
कैमरा को सिर्फ इस्तमाल करना ही नहीं, बल्कि उससे कलात्मक चित्र खीच सके ।
२. अच्छे संचार कौशल होना चाहिए
फिर चाहे आप किसी कंपनी में काम करे या फ्रीलांसिंग करे, अपने क्लाइंट्स, मॉडल्स और साथ में काम करने वाले अन्य लोगे से अच्छे व्यव्हार और बोल चाल रखे ।
३. मार्केटिंग स्किल्स बनाए रक्खे
करियर में बड़ोत्ति पाने के लिए अपने फोटोग्राफी हुनर को लोगो तक पोह्चाना जरुरी है । इसको ध्यान में रखकर आपको अपने विपणन कौशल में भी माहिर होना होगा।
४. प्रकाश की तकनीकों की समझ होनी चाहिए
किसी भी लोकेशन में लाइट को कण्ट्रोल करना और उसे सही तरीके से प्रयोग करना आना चाहिए ।
५. आपको संपादन में भी अच्छा कौशल होना चाहिए
आप के खिचे हुए तस्वीरो को आपसे अच्छा और कोन जान सकता है । एक फोटोग्राफर को अपने फोटो को रचने, और निखारने में अपना समय देना होता है।
६. एक अच्छा पोर्टफोलियो होना चाहिए
सबसे महत्वपूर्ण तत्व, आपके पास अपना पोर्टफोलियो होना चाहिए । आपके हुनर को लोगो तक पोहचाने में आपकी मदत करेंगा । जैसे की प्रिंटेड पोर्टफोलियो या फिर डिजिटल पोर्टफोलियो । ऑनलाइन वेबसाइट्स की मदत से आप आपके खिचे हुए सबसे बहतरीन तस्वीरो को आप प्रदशित कर सकते है.
ये ६ तत्व हासिल खुद से करना, या किसी को असिस्ट करने पर प्राप्त करना, नाम्मुकिन तो नहीं है । पर हा मुश्किल जरूर हो सकता है । एक कॉलेज से फोटोग्राफी सीखने पर आपको सही मार्गदर्शन मिलता है । और साथ ही साथ अपने कॉलेज अनुभवों को भविष में प्रयोग भी कर पाते है ।
ऐसे में आपको अपना समय सिखने में भी देना होंगा । फिर चाहे वो 1 साल हो, 2 साल या, ३ साल के लिए हो । कुछ लोग डिग्री पाठ्यक्रमों, व्यावसायिक या प्रोफेशनल डिप्लोमा और तो कुछ लोग पीजी डिप्लोमा कोर्स करते है ।
जब आप अपना अध्ययन पूरा कर लेते हैं, तब बारी आती है इस क्षेत्र में काम करने की । एक सहायक, इंटर्न, फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते है । या कंपनियों में पेशेवर फोटोग्राफर के रूप में अवसर पा सकते है ।
सही दिशा चुने, कठीण परिश्रम करे, और पूरी निष्ठा से काम करे। तो आप भी बन सकते है फोटोग्राफर अपने १२ वि कक्षा के बाद ।
आज कल ऐसे कई छात्र है जो अपनी १२ वि कक्षा को पूरा नहीं कर पाए । तो अब सवाल उठता है की अगर आप १२ क्लास को पास नहीं कर सके हो.. तो ?
ऐसे में, चिंता न करे । आप जिस भी विषय में पास नहीं हो पाए, उसकी पड़ाई दुबारा जरुर करे और परीक्षा दे । इसी के साथ अगर आप अपना साल गवाना नहीं चाहते । और अगर आप फोटोग्राफी के शोकिन है तो आप एक ऐसा फोटोग्राफी कोर्स अपनाए जिसमे योग्यता १० वि हो । और अपना साल व्यर्थ न करते हुए आगे बड़े ।
फोटोग्राफी १२ वि, डिग्री, या PG के बाद भी सिखा जा सकता है ।