फैशन फोटोग्राफी करियर, नौकरी, और सैलरी

fashion photography career hindi

अपने जीवन में एक निर्णय लेने से पहले, हमेशा खुद पर विश्वास होना चाहिए । तब चाहे वो निर्णय आप अपने भविष्य, करियर, या पेशे के लिए ले रहे हो। ताकि आप अपने  पेशे के रूप में किसी भी क्षेत्र को चुनने के बाद कभी अफसोस ना करे । और आप अपना १००% दे सके।

फैशन आज की दुनिया में बेहद महाव्त्पूर्ण और साथ ही साथ एक विशाल  व्यावसायिक बिज़नस भी बन गया है । इस क्षेत्र में कामयाबी पाने के लिए, आपको कलात्मक रूप से काम करना होंगा ।

फैशन फोटोग्राफी से सम्बन्धित ४ महत्वपूर्ण चीज :

  • फैशन फोटोग्राफी करियर
  • फैशन फोटोग्राफी में नौकरी के अवसर
  • फैशन फोटोग्राफर के रूप में कहा काम कर सकते हैं और
  • कितना सैलरी मिल सकता है

फैशन फोटोग्राफी करियर

आज के युग में किसी भी कार्य को व्यर्थ नहीं माना जाता । और फैशन फोटोग्राफी उनमें से एक है । यह एक बहुत ही ग्लैमरस क्षेत्र है । लेकिन इस क्षेत्र में होने के लिए आपको कुछ तत्वों को ध्यान में रखना होगा ।

  • काम की और निष्ठा: आपको आपके काम के प्रति एक पैशन होना चाहिए ताकि आप फैशन और सौन्दर्य के प्रति एक अनोखा नजरिया बना सके ।
  • जितनी हो सके उतनी शिक्षा प्राप्त करे: ताकि आप क्रिएटिव हो सके और अपने शूटिंग के वक़्त, अपने फ्रेम्स कलात्मक रूप से रच सके । आप ऐसी छवि बना सके जो बाकी लोगों से भिन्न और अनोखा हो ।
  • अनुभव: किसी प्रोफेशनल्स के साथ काम करे या उन्हें असिस्ट करे । जिससे आपका न अनुभव और व्यावसायिक ज्ञान भी बड़ेगा  ।
  • तनाव में भी काम की ओर निष्ठा: हर क्षेत्र में काम का दबाव होता है । दबाव मन की स्थिति हैं! और हमे उस दबाव को फोकस मोड में बदलने में सक्षम रहना चाहिए । ताकि पॉजिटिव रिजल्ट्स मिल सके ।
  • यात्रा करने के लिए सदा तयार रहे : यात्रा करना इस शेत्र का एक भाग है । क्योंकि क्लाइंट्स के ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, अलग-अलग लोकेशंस में जाके शूट करना होता हैं ।

इसके बाद आता है फैशन फोटोग्राफी में नौकरियों के अवसर के बारे में जनने की ।

फैशन फोटोग्राफी में नौकरी

इस क्षेत्र में एक अच्छा और स्थिर करियर बनाने के लिए, एक फोटोग्राफर के पास तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान दोनों होना चाहिए । इसके अलावा कही भी आवेदन करने से पहले कुछ कौशल भी होना चाहिए । जैसे की:

  • कलात्मक क्षमता
  • फैशन और ट्रेंड्स के बारे में अच्छा ज्ञान
  • औरों से अच्छा डील या संचार करने का तरीक़ा
  • एक साथ एक टीम के रूप में काम करने का कौशल
  • सॉफ्टवर्स के बारे में अच्छा ज्ञान और आखिरी है
  • पोर्टफोलियो

इस क्षेत्र में आपका अनुभव और पोर्टफोलियो काफी मायने रखता है । और यदि आप समाज में नाम और प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं । तो आपको अपने काम को लोगो तक निरंतर पोहचाना होगा और अपने कॉन्टेक्ट्स को भी बड़ाना होगा ।

फैशन फोटोग्राफर के रूप में कहा काम कर सकते हैं ?

इस क्षेत्र में प्रतिभा और कार्य अनुभव, आवश्यक हैं । फैशन फोटोग्राफर के रूप में आप इनकम बना सकते है । जैसे की

  • फ्रीलांसर
  • विडियोग्राफर
  • इ-कॉमर्स शूट्स और ब्रांडिंग
  • अनेक पत्रिकाओ के लिए शूट करना
  • मॉडल्स के पोर्टफोलियो करना
  • या तो अपना स्टॉक इमेज बेचकर कमा सकते हैं ।

फैशन फोटोग्राफी में सैलरी 

अब जानते है की एक फैशन फोटोग्राफर कितना कमा लेते हैं ?

दरअसल यह फोटोग्राफर के अनुभव और उनके काम करने के तरीके पर निर्भर करता हैं । मुख्य रूप से Rs.१०,००० से २,००,००० या शायद उससे अधिक भी कमा लेते हैं । अपने काम में निखर जाने पर, सैलरी में भी बड़ोती होती है । इनकम या कमाई आपको मिलने वाले असाइनमेंट के भी अनुसार होगा ।

 

Follow & Like:

Leave a comment